Jain Terapanth News Official Website

सपनों की उड़ान कार्यशाला का आयोजन : आमेट

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ कन्या मंडल द्वारा तेरापंथ भवन में विराजित साध्वी श्री विशदप्रज्ञा जी, साध्वी श्री प्रशमयशा जी, साध्वी श्री मननयशा जी, साध्वी श्री मन्दारप्रभा जी ठाणा-4 के सान्निध्य में ‘सपनों की उड़ान’ कार्यशाला आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कन्या मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण से प्रारंभ किया गया। साध्वी श्री मंदार प्रभा जी ने बताया की facebook founder – Mark Zuckerberg कैसे लिमिटेड dress के साथ अपनी lifestyle follow करता है और क्योंकि spritual acitveness ज़रूरी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति सविता जी आर्य ने बताया आशाओं का संचार सपनों के माध्यम से होता है, पंखों से कुछ नहीं होता अपने बुलंद हौसलों से सपनों की उड़ान भर सकते हैं। जब परिश्रम ना करे, प्रयास ना करे तो बड़े बड़े सपने भी टूट जाते है। साध्वी श्री विशदप्रज्ञा जी ने बताया हमारी कन्याएं समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है, क्योंकि वो दीपक दो कुलों को रोशन करती है। आकाश की उड़ान भरने के लिए अपने धरातल के संस्कारों को भारतीय संस्कारों के अनुरूप करे। कन्या मंडल की बहन आयुषी जी हिंगड ने स्पीकल एक्टिविटी करवाकर कन्याओं को प्रोत्साहन दिया। उन्होंने बताया सपने पूरे नहीं होते संकल्प पूरे होते हैं। मंचाशीन अतिथि सविता जी आर्य, तेरापंथ सभा अध्यक्ष यशवंत कुमार जी चोरड़िया, मंत्री मनोहर लाल जी पीतलिया, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष संगीता जी पामेचा मंत्री हेमलता जी भंडारी आदि ने स्थान ग्रहण किया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन कन्या मंडल सह संयोजिका अक्षि जी डूंगरवाल ने किया। आभार व्यक्त कन्या मंडल प्रभारी तारा जी बंब और स्वागत एवं अभिनंदन संयोजिका अंजली पीतलिया ने किया। कार्यक्रम में कन्या की बहनें व श्रावक समाज की अच्छी की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की जानकारी रजद प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स