अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् संस्था, भीलवाड़ा द्वारा दिनांक 13 अक्टूबर, 2024 को भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन साध्वीश्री कीर्ति लता जी ठाणा – 4 के सान्निध्य में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी श्री जी ने नमस्कार महामंत्र से की। उसके बाद अध्यक्ष पीयूष रांका ने सभी पधारे हुए अभातेयुप के अतिथियों का स्वागत किया।
तेरापंथ सभा के अध्यक्ष आदरणीय जसराज जी चोरड़िया ने सभी को मार्गदर्शन प्रदान किया। साध्वीश्री जी ने अपने मंगल उद्बोधन में प्रश्न उत्तर के माध्यम से तेरापंथ दर्शन एवं आचार्य भिक्षु के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभातेयुप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वितीय श्री जयेश जी मेहता ने की और अपने वक्तव्य में तेरापंथ धर्म संघ के बारे में जानकारी प्रदान करी। इस कार्यक्रम में अभातेयुप से श्री संदीप जी हींगड शाखा प्रभारी एवं अभिषेक जी पोखरणा, गौतम जी दूगड़, कुलदीप जी मारू, जितेश जी पोखरणा, आशीष जी दक, देव जी चावत, अजित जी छाजेड़, तुषार जी सुराणा, हिमांशु जी रांका, ऋषि जी दूगड़ की गरिमामय उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में सभा के उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल जी झाबक, अभातेयुप के पूर्व कोषाध्यक्ष नवीन जी वागरेचा, महिला मंडल की अध्यक्ष मीना जी कांठेड, मंत्री अमिता जी बाबेल, तेरापंथ युवक परिषद के उपाध्यक्ष राजू जी कर्णावट, सहमंत्री सुनील जी हिंगड, कोषाध्यक्ष शीर्षक जी नेनावटी, संगठन मंत्री बादल जी मेहता, तेयूप के सदस्यों एवं किशोर मंडल के साथियों की अच्छी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन मंत्री महावीर खाब्या ने किया।
और भी
कैंसर जागरूकता अभियान : जलगाँव
January 2, 2025
रक्तदान शिविर का आयोजन : कांदिवली
January 2, 2025
जैन संस्कार विधि से विवाह संस्कार : साउथ कोलकाता
January 2, 2025