तेयुप, बीरगंज द्वारा दिनांक 12.10.2024 को तेरापंथ समाज बीरगंज की सबसे वयोवद्ध श्राविका श्रीमती केशर देवी भूतोड़िया का 93वाँ जन्मोत्सव जैन संस्कार विधि द्वारा संपादित किया गया। संस्कारक की भूमिका तेयुप बीरगंज के श्री सुमित सेठिया, श्री पंकज बैद ने निभाई।
इस कार्यक्रम में तेयुप अध्यक्ष श्री लोकेश जम्मड जी एवं कार्यसमिति सदस्यों एवं पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति रही।