लाडनूं निवासी, लिलुआ प्रवासी सुश्री देवीना बाफना (सुपुत्री: श्री प्रमील जी-संगीता बाफना) के मासखमन (30) की तपस्या संपूर्ति अनुष्ठान जैन संस्कार विधि से संस्कारक श्री मनीष जी डागा ने सम्पूर्ण विधि व मंगल मंत्रोच्चार से सानन्द सम्पन्न करवाया। सभी ने संस्कारक की प्रेरणा से अपने सामर्थ्य अनुसार त्याग प्रत्याख्यान किया। देवीना जी की भुआ जी श्रीमती अंजु देवी बोथरा ने उन्हें तिलक लगाकर मंगल भावनाएं प्रेषित की।
परिवार की ओर से श्री प्रमील जी बाफना ने संस्कारक और तेयूप, लिलुआ का आभार ज्ञापन किया। तेरापंथ युवक परिषद, लिलुआ की ओर से अध्यक्ष श्री अमित जी बांठिया ने देवीना जी को मंगल भावना पत्रक भेंट किया और कार्यकारणी सदस्य श्री मानव जी बैद ने परिवार और संस्कारक का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में लिलुआ सभा के अध्यक्ष श्री अनिल जी जैन और उनकी पूरी टीम की गरिमामयी उपस्तिथि रही। तेयुप, लिलुआ की ओर से अध्यक्ष श्री अमित जी बांठिया, उपाध्यक्ष प्रथम श्री अमृत जी बाफना, कोषाध्यक्ष श्री अमित जी नहाटा, संगठन मंत्री श्री मयंक जी बांठिया, कार्यकारिणी सदस्य श्री जय जी बांठिया, श्री विनय जी बाफना, श्री मानव जी बैद, श्री आशीष जी चोपड़ा, श्री राहुल जी चोपड़ा ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।