टीपीएफ फरीदाबाद की नव-निर्वाचित टीम का शपथ ग्रहण समारोह 06 अक्टूबर, 2024 को तेरापंथ भवन, फरीदाबाद में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टीपीएफ गौरव श्री संपत जी जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विजय जी नाहटा, नोर्थ ज़ोन अध्यक्ष श्री राजेश जी जैन, और पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश जी सेठिया, जीतो फरीदाबाद अध्यक्ष श्री प्रवीण जी रांका, सहित अन्य विशिष्ट जनों की उपस्थिति रही। दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और विभिन्न तेरापंथ संगठनों के सदस्य भी समारोह में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र और मंगलाचरण के साथ तेरापंथ महिला मंडल द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन कार्यसमिति सदस्य श्रीमती खुशबू सेठिया द्वारा किया गया। इसके बाद श्री राकेश जी सेठिया ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती सपना जैन ने टीपीएफ के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा किया। टीम ने श्री भारत बेगवानी जी और श्री जितेंद्र जी लूनिया द्वारा संचालित जैन संस्कारक विधि के अंतर्गत शपथ ग्रहण की।
श्री विजय जी नाहटा और श्री राजेश जी जैन को तेरापंथ सभा द्वारा उनके नए पदों पर सम्मानित किया गया एवं तेरापंथ महिला मंडल ने श्रीमती सपना जैन का सम्मान किया। अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री लाजपत राय जैन ने अनुशासन, जो अणुव्रत का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन टीपीएफ फरीदाबाद के सचिव श्री सचिन जैन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
और भी
कैंसर जागरूकता अभियान : जलगाँव
January 2, 2025
रक्तदान शिविर का आयोजन : कांदिवली
January 2, 2025
जैन संस्कार विधि से विवाह संस्कार : साउथ कोलकाता
January 2, 2025