Jain Terapanth News Official Website

स्कूल में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन : अहमदाबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

करणीय कार्य् समृद्ध राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत अ.भा.ते.म.मं. द्वारा निर्देशित, शाखा् महिला मंडल, अहमदाबाद द्वारा ‘संस्कारशाला’ “A way To “Happiness के तहत आयोजित आठ कार्यशाला में से-विषय-‘पहले तोले फिर बोल’ पर अक्टूबर माह का प्रथम चरण आयोजित किया गया। स्कूल- pritampura shala No 3 में प्रशिक्षण देने महिला मंडल गए। उपस्थिति: २०० छात्रं नमस्कार महामंत्र और ‘अणुव्रत गीत का संगान किया’ प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्रेक्षा प्रशिक्षिका रंजना डांगी ने बच्चों को योग एवं ध्यान करवाया।
अनिताजी कोठरी ने बच्चों को पहले तोले फिर बोले टॉपिक पर कहानी सुनाई। बच्चों ने एकाग्र चित्त होकर कहानी सुनी, और रेखा धूपिया ने बच्चों से कहानी पर आधारित प्रश्न पूछे। बच्चों ने आज के टॉपिक पर कहानी सुनाई। बच्चों को इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रशिक्षकगण ने मंडल की बहनों का धन्यवाद किया और हमारे इस कार्य की प्रशंसा की। कार्यशाला का कुशल संचालन प्रसार मंत्री श्वेता लूनिया ने किया। आभार ज्ञापन मंडल के उपाध्यक्ष मीनाजी कोठारी ने किया। बच्चों में चॉकलेट्स का वितरण करते हुए कार्यशाला का समापन किया। उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कोठारी, प्रचार प्रसार मंत्री श्वेता लूनिया, प्रेक्षा प्रशिक्षिका रंजना डांगी, संगठन मंत्री रेखा धूपिया, अनीता जी कोठारी उपस्थित रहे। आज की कार्यशाला आनंदमयी वातावरण में हर्षाेल्लास के साथ पूर्ण की गई।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स