Jain Terapanth News Official Website

डांडिया उत्सव-2024 का आयोजन : भीलवाड़ा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

’नवरात्रि स्पेशल’ ’डांडिया उत्सव 2024’ ‘Ever Green friends group’ दिनांक 8 अक्टूबर, 2024 को तेरापंथ नगर महाश्रमण सभागार में नवरात्रि के शुभ पावन अवसर पर Ever green Friends भीलवाड़ा द्वारा डांडिया उत्सव आयोजित हुआ। नमस्कार महामंत्र व दुर्गा माता जी की मंगल आरती से इस उत्सव का शुभ आगाज हुआ। महिला मंडल अध्यक्षा मैना कांठेड़ ने समागत बहिनों का स्वागत किया। गरबा रास कार्यक्रम में रंग-बिरंगे परिधानों से सज्जित महिलाएं आकर्षण का केंद्र रही। माता जी स्तुति में रचित भजनों पर डांडिया उत्सव की रोचक प्रस्तुति हुई। इस उत्सव में अनेक अवार्ड्स रखे गए। बेस्ट ड्रेस -अप का जाग्रति मेहता बेस्ट डांस स्वीटी नैनावटी, बेस्ट सोलो डांस स्नेहा भंडारी, बेस्ट डांस जोड़ी श्वेता चौधरी,आरती दुगड़, 50 प्लस में बेस्ट डांस सुमन हिंगड़, सुनीता सोनी, सुशीला कोठारी, लकी ड्रा विनर अंकिता मारू इन सभी को प्राइज देकर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम की कुशल संयोजना अंतिमा दक, टीना जैन ने की। सादा डांस एकेडमी उदयपुर की कोरियोग्राफर व एडवोकेट हेमलता राव निर्णायक रही। आपने निर्णय की घोषणा करते हुए सभी गरबा महोत्सव में संभागी बहिनों की भरपूर प्रशंसा की। विजेता बहिनों एवं निर्णायकों को तेरापंथ महिला मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। विनीता सुतरिया, सुमन लोढ़ा, निकिता कांठेड़, सुमन दुगड़ एवं वरिष्ठ बहिनों सुगन देवी खाब्या, सरोज मांडोत, आशा बुलिया इन सभी की उपस्थिति रही। कन्या मंडल से नेहा छाजेड़, पायल रांका, परी चपलोत आदि की सक्रिय सहभागिता रही। प्रचार-प्रसार मंत्री नीलम लोढ़ा ने बताया कि पूरे कार्यक्रम में सब अपनी अपनी मस्ती में मस्त थे। अनेक सुंदर प्रस्तुतियां हुई। डांडिया उत्सव के इस कार्यक्रम में शोभना सिरोहिया, सोनिका मेहता, विनीता हिरण एवं अन्य सक्रिय बहिनों का सहयोग रहा। सभी के समागमन से डांडिया उत्सव आयोजना सफल रही। आभार महिला मंडल मंत्री अमिता बाबेल ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स