मुनि श्री जिनेशकुमार जी ठाणा-3 के सान्निध्य में प्रेक्षा विहार में नवरात्रि आध्यात्मिक अनुष्ठान के साथ शक्ति संवर्धन अनुष्ठान का सफल आयोजन साउथ हावड़ा श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा द्वारा किया गया। रविवारिय प्रातःकालीन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस अनुष्ठान में अच्छी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने संभागिता दर्ज की।
मुनि श्री जिनेश कुमार जी द्वारा विभिन्न मंत्रोच्चारों द्वारा शक्ति संवर्धन अनुष्ठान लय बद्ध उच्चारण पूर्वक सभी श्रावक – श्राविकाओं द्वारा समवेत स्वर में किया गया। जिससे पूरा वातावरण मंत्र जप से गुंजायमान हो उठा।
और भी
‘एक कदम स्वावलंबन की ओर’ कार्यक्रम का आयोजन : बाली-बेलूड़
January 3, 2025
कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन : पालघर
January 3, 2025
आध्यात्मिक मिलन एवं स्वागत समारोह : कांकरिया-मणिनगर
January 3, 2025