Jain Terapanth News Official Website

जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : सिलिगुड़ी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का सातवां दिन जीवन विज्ञान दिवस अणुव्रत समिति सिलिगुडी एवं मारवाड़ी युवा मंच सिलिगुड़ी प्रोफेशनल शाखा ने 07.10.2024 को सुबह 7ः15 बजे स्थानीय तेरापंथ भवन में मुनि श्री डा . ज्ञानेन्द्र कुमार जी सहयोगी मुनि श्री पदम कुमार जी के सान्निध्य में आयोजित किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुनि श्री पदम कुमार जी द्वारा नमस्कार महामंत्र द्वारा हुआ। तत्पश्चात मुनिश्री ने उपस्थित सभी को जीवन में विज्ञान के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में जीवन विज्ञान के ट्रेनर श्रीमती पूजा दूगड़, योगाचार्य दिव्या अग्रवाल, ऑस्ट्रोपेथ श्रीया शर्मा, आस्ट्रोपेथ कुशल अग्रवाल जी का खादा पहना कर सम्मान किया गया एवं आचार संहिता भेंट कि गई। सभी ने अपना वक्त्वय दिया। स्वागत भाषण अणुव्रत समिति कि उपाध्यक्षा श्रीमती सरला जी दस्सानी द्वारा दिया गया। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा, महिला मण्डल, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, दिगम्बर जैन समाज एवं कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। ट्रैनर पूजा दूगड़ जी ने कई सरल योगिक क्रियाएं करवाई जिन्हें आसानी से कर के दैनिक जीवन में रोज कर सकते हैं। अणुव्रत समिति द्वारा हेल्थ चौकअप कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें बिना दवाई के कैसे इलाज सम्भव है ऑस्ट्रोपेथ श्रीया शर्मा एवं कुशल अग्रवाल जी ने मरीजों को देखा एवं बताया। मारवाडी युवा मंच सिलिगुड़ी प्रोफेशनलस शाखा के अध्यक्ष युवा नितिन जी गुप्ता ने उपस्थिति सभी को इन सात दिनो के कार्यक्रम में साथ मिलकर कार्य करने के बारे में बताया एवं आगे भी अणुव्रत समिति के कार्याे में साथ रहेगा। अपने विचार व्यक्त किए एवं आभार ज्ञापन किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन अणुव्रत समिति कि अध्यक्षा श्रीमति डिम्पल बोथरा द्वारा किया गया एवं उन्होंने समिति के अगले प्रकल्प सदस्यता अभियान कि जानकारी भी दी। कार्यक्रम में सलाहकार गण पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्य एवं अनेक गणमान्य व्यक्तित्वगण की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी अणुव्रत समिति सिलिगुड़ी कि मंत्री सुनिता बैद द्वारा दी गई।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स