अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा उदधोषित एवं अणुविभा द्वारा निर्देशित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत अणुव्रत समिति इस्लामपुर ने दिनांक 7.10.2024 अक्टूबर को जीवन विज्ञान दिवस मुक्ता मंच (नियर कोर्ट मार्ट) में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत गितीका द्वारा किया। अध्यक्षा श्रीमती ललिता जी धाड़ेवा ने उपस्थित जिवन विज्ञान के ट्रेनर प्रभात राय एवं सहयोगी श्रीमान तिलोकचंद जी चौरडिया को खद्दा पहनाकर सम्मानित किया। उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा अपने वक्तव्य में कहा कि जीवन विज्ञान का अध्ययन और अनुसरण करके, हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं और एक सुखी और संतुष्ट जीवन जीने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित हुए मारवाड़ी युवा मंच एंव युवक परिषद के सभी सदस्य संयोजक मनीष जी बोथरा, सभी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया मंत्री समता जी पटावरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
और भी
कैंसर जागरूकता अभियान : जलगाँव
January 2, 2025
रक्तदान शिविर का आयोजन : कांदिवली
January 2, 2025
जैन संस्कार विधि से विवाह संस्कार : साउथ कोलकाता
January 2, 2025