तेयुप, नालासोपारा अभातेयुप निर्देशित त्रिआयामी लक्ष्यों की और सतत गतिमान है। विमल नानालाल जी चौहान का जन्मोत्सव जैन संस्कार विधि से मोरेगाव नगिनदास नालासोपारा पूर्व उनके निवास स्थान पर मनाया गया। इस कार्यक्रम में संस्कारक श्री रमेश जी ढालावत ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि-विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया गया। इस अवसर पर संस्कारक द्वारा भाई विमल चौहान को स्वेच्छा से त्याग और संकल्प करवाए।
जैन संस्कार विधि की प्रसंशा की और संस्कारक के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित की संस्कारक द्वारा मंगलभावना यंत्र प्रदान किया गया। सभा सहमंत्री महेंद्र सोलंकी, तेयुप से संगठन मंत्री अर्पित ढालावत संयोजक कमलेश खाब्या ने विचार रखे। विनय सोलंकी, विमला सोलंकी, जिया सोलंकी, चंदा चौहान एवं परिवारजन की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन मंगल पाठ से किया गया। पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार ज्ञापन नानालाल जी चौहान ने किया।
और भी
कैंसर जागरूकता अभियान : जलगाँव
January 2, 2025
रक्तदान शिविर का आयोजन : कांदिवली
January 2, 2025
जैन संस्कार विधि से विवाह संस्कार : साउथ कोलकाता
January 2, 2025