अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान एवं तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर के निर्देशन में तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा फतहसागर की पाल पर मैराथन का आयोजन किया गया। करीब 100 सदस्यों ने इस मैराथन में अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया। हिट युवा फिट युवा का मुख्य प्रयोजन संगठन को मजबूत करना और युवाओं को अच्छी स्वास्थ प्रेरणा देना है। तेयुप अध्यक्ष श्री भूपेश जी खमेसरा ने स्वागत उद्बोधन दिया व अधिक से अधिक लोगो को फिट युवा हिट युवा के आने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए इस अभियान के साथ जुडने का आह्वान किया एवं किशोर मंडल के अच्छे प्रयास के लिए पूरी टीम को बधाई दी। तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री कमल जी नाहटा ने सभी के उत्तम स्वास्थ्य के प्रति मंगल कामनाएं प्रकट की ओर आग्रह किया कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती सीमा जी बाबेल एवं मंत्री श्रीमति ज्योति जी कछारा, सभा मंत्री श्री अभिषेक जी पोखरण एवं अ.भा.ते.यु.प. साथी श्री अजीत जी छाजेड़ एवं श्री संदीप जी हिंगड़ की विशेष उपस्थिती रही। मुनि श्री सुरेश कुमार जी श्हरनावाश् द्वारा विशेष पावन आशीर्वाद एवं प्रेरणा प्राप्त हुई। युवा साथियों ने म्यूजिकल प्रोग्राम के आनंद के साथ कार्यक्रम का समापन किया। आभार किशोर मंडल प्रभारी अंकित जी रूनवाल द्वारा किया गया। सुचना परिषद मंत्री साजन मांडोत द्वारा दी गई।
और भी
कैंसर जागरूकता अभियान : जलगाँव
January 2, 2025
रक्तदान शिविर का आयोजन : कांदिवली
January 2, 2025
जैन संस्कार विधि से विवाह संस्कार : साउथ कोलकाता
January 2, 2025