Jain Terapanth News Official Website

अनुशासन दिवस का आयोजन: बारडोली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का छठा दिवस 6.10.2024 अनुशासन दिवस के रूप में आरएनजी पटेल इंजीनियरिंग कॉलेज में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत गीत से की गई मुख्य वक्ता प्रिंसिपल राजल पारीख अनुशासन की बात पर रोशनी डालते हुए कहा आज की इस भागम दौड़ वाली जिंदगी में अनुशासन जरूरी है हमें अपने लाइफ के गोल्फ अचीव करने के लिए अनुशासन जरूरी है कड़ी मेहनत और धैर्य रखना जीवन को अनुशासित करता है अनुशासन वह है जो हमें जीवन में हर कदम कदम पर उसकी उपयोगिता होती है। मनुष्य जीवन में अनुशासन के बिना जीवन पशु तुल्य भी नहीं है लाइफ में अगर कुछ करना है तो हमें अपने आज के समय को अनुशासित करना जरूरी है अनुशासन आप बाल्यावस्था में हो आप युवावस्था में है या बृद्धावस्था में हो, अनुशासन हर जटिल समस्या का समाधान है।
कार्यक्रम में प्रमुख बाबू भाई वनमाली पटेल,मंत्री मोहन भाई पटेल, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष राजेश जी चौरडिया मंत्री सुभाष जी हिंगड़ कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री पायल की चौरडिया ने किया, आभार ज्ञापन सचिन भाई पटेल ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स