Jain Terapanth News Official Website

नशामुक्ति दिवस का आयोजन : भायंदर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत समिति मुंबई क्षेत्र भायंदर द्वारा अणुव्रत सप्ताह के अंतर्गत आज पंचम दिवस नशा मुक्ति दिवस साध्वीश्री पुण्ययशा जी आदि ठाणा 4 के सान्निध्य में तुलसी समवसरण भायंदर में मनाया गया।
नवकार मंत्र के द्वारा कार्यक्रम की सुरुवात की गई। तत्पश्चात अणुव्रत के सदस्यो द्वारा मंगलाचरण किया गया। कार्यक्रम में साध्वी श्री पुण्ययशाजी ने अपनी अमृत देशणा से सार्गर्भित अभिव्यक्ति दी। सर्वप्रथम आज नवरात्र जाप अनुष्ठान कराया गया तत्पश्चात सामूहिक रूप से अणुव्रत गीत का संगान कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई साध्वी श्री जी ने कहा की किस तरह से हम नशे के जाल में फंस सकते ओर किस प्रकार आज देश ओर दुनिया नशे की लत से परेशान है आये हुए सभी श्रावक समाज को नशा मुक्त जीवन जिने ओर वाहन चलाते हुए मोबाइल के उपयोग के संकल्प कराये।
अग्रवाल समाज के श्री राजेंद्र जी सिंघल ने भवन में आकर साध्वी श्री जी की प्रेरणा से नशा मुक्त जीवन के लिए आजीवन त्याग लिया, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर जाकर नशा मुक्ति के संकल्प कराये गये। भगवती जी भंडारी, पारस कच्छारा, महिला मंडल अध्यक्षा उर्मिला जी हिंगड़, उपाध्यक्षा मनीषा दुगड़, कोषाध्यक्षा कुसुम खाब्या अणुव्रत क्षेत्रीय संयोजक भूपेंद्र वागरेचा, सहसंयोजक परेश भंडारी एवं अन्य श्रावक समाज की उपस्थिति रही। समाचार साभार जेटीन भायंदर-मुंबई प्रतिनिधि पारस कच्छारा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स