Jain Terapanth News Official Website

नशामुक्ति दिवस का आयोजन : घाटकोपर-मुंबई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा उद्घोषित और अणुविभा द्वारा निर्देशित ‘अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह’ के 5वें दिन नशामुक्ति दिवस के रूप में अणुव्रत समिति, मुंबई के अंतर्गत क्षेत्रीय अणुव्रत समिति, घाटकोपर द्वारा आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में उपासक श्री मालचंदजी भंसाली एवं उपासक श्री विकास बोथरा उपस्थित रहे, जिन्होंने छोटे-छोटे प्रसंगों से नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया ओर प्रेक्षाध्यान द्वारा कैसे हम इसके दुष्प्रभाव से बच सकते है यह विस्तार से समझाया।
विशेष रूप से अणुव्रत समिति, मुंबई के अध्यक्ष श्री रोशनलाल मेहता ने अपने विचार प्रस्तुत किए साथ में मंत्री श्री राजेश चौधरी, कोषाध्यक्ष श्री ख्यालीलाल कोठारी एवं उनकी पूरी टीम की उपस्थिति रही।
घाटकोपर सभा अध्यक्ष श्री शांतिलाल कोठारी ने मोबाइल के नशे के बारे में बताया, स्वागत भाषण श्री चंद्रप्रकाश बोहरा, अणुव्रत गीत का संगान क्षेत्रीय अणुव्रत समिति घाटकोपर द्वारा व आभार प्रकट कमलेश सिसोदिया द्वारा किया गया।
मुंबई सभा के उपाध्यक्ष सुरेश राठौड़, घाटकोपर सभा, तेयुप घाटकोपर अध्यक्ष नीलेश बाफना, घाटकोपर महिला मंडल अध्यक्षा भावना चपलोत, ज्ञानशाला घाटकोपर संयोजिका मीनाक्षी कुमठ उनकी पूरी टीम, सुमन चपलोत, हस्तीमल डांगी, छीतरमल सिंघवी, क्षेत्रीय अणुव्रत समिति से सहसंयोजक श्रवण चोरड़िया, चंदन लुकड़, रेखा सोनी, भावना डांगी, लोकेश डांगी, राजेश कुमठ, पीयूष धोका, अणुव्रत समिति जोन संयोजक सुरेश मेहता, सहसंयोजक अरविंद सोनी की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का कुशल संचालन क्षेत्रीय अणुव्रत समिति के संयोजक राकेश बड़ाला ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स