Jain Terapanth News Official Website

अमृतवाणी द्वारा दक्षिण भारत स्तरीय ‘स्वर संगम-2024’ प्रतियोगिता का आयोजन : चेन्नई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अमृतवाणी द्वारा तेरापंथ समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से देशभर में ‘स्वर संगम- संगीत प्रतियोगिताओं’ का आयोजन किया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर संगम-2024 के लिए प्रतिभावान गायक कलाकारों की गायकी की ऑडियो रिकॉर्डिंग मंगवाई गई। चयनित कलाकारों को देश के चार भागों में उनके स्थानीय क्षेत्र के आधार पर विभाजित किया गया। चयनित कलाकारों का देश अलग-अलग भागों में क्षेत्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
इसी क्रम में चेन्नई में दक्षिण क्षेत्रीय प्रतिभागियों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन तेरापंथ भवन, ट्रिप्लीकेंट में आयोजित हुआ। सभी दसों प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रस्तुतीकरण किया।
निर्णायक श्री कुलदीप सागर, श्री अशोक कोठारी, श्रीमती सुषमा भटेरा के निर्णयानुसार-1. सुश्री खुशी कठोतिया, हैदराबाद; 2. सुश्री महक भंसाली चेन्नई; 3. सुश्री साक्षी बेताला, भुवनेश्वर का चयन किया गया। ये तीनों प्रतिभागी आगामी राष्ट्रीय स्तरीय पर सूरत में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। अमृतवाणी उपाध्यक्ष श्री ललित दुगड़ के संयोजकत्व में समायोजित स्वर संगम-2024 में ट्रस्टी श्री प्यारेलाल पितलिया, श्री रमेश बोहरा, श्री विजयराज सेठिया, श्री मुकेश बाफना के साथ स्थानीय संघीय संस्थाओं का अतुलनीय योगदान रहा। दक्षिण क्षेत्र कार्यक्रम के प्रायोजक श्रीमान रणजीतमल अक्षयकुमार ध्रवकुमार छल्लाणी परिवार जैतारण, चेन्नई का, निर्णायकों एवं सभी प्रतिभागियों का अमृतवाणी की ओर से सम्मान किया गया। स्थान एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट, ट्रिप्लीकेन का सराहनीय सहयोग रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स