Jain Terapanth News Official Website

आंगनबाड़ी के विद्यार्थियों को पाठ्य एवं उपहार सामग्री का वितरण : जयपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेयुप, जयपुर के अध्यक्ष गौतम बरड़िया ने बच्चों एवं भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं उपस्थित महानुभावों का स्वागत करते हुए कहा कि परिषद सेवा के उपक्रम में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन हेतु निरंतर जरूरतमंद लोगों के मध्य कच्ची बस्तियों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को ‘सपनों की उड़ान’ कार्यक्रम के अंतर्गत पाठ्य एवं उपहार सामग्री का वितरण पिछले कई वर्षों से कर रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने कहा कि जयपुर की युवा शक्ति सामाजिक सेवा के कार्यों को बहुत ही सुनियोजित तरीके से संपादित कर रही है। वह बहुत प्रशंसनीय है। मानव सेवा का यह कार्य निरंतर चलना चाहिए।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अभातेयुप के महामंत्री अमित नाहटा ने कहा कि तेयुप, जयपुर अपने कार्यक्रमों में भव्यता व आधुनिकता का ऐसा समावेश करती है, जो हर किसी के लिए अनुकरणीय बन जाता है।
कार्यक्रम में अभातेयुप सदस्य हितेश भांडिया, सौरभ पटावरी, जय चोरड़िया, आरुष बोथरा, श्रेयांस कोठारी, श्रेयांश बैंगानी, श्रेयांश पारख, सुरेंद्र नाहटा, करण नाहटा, तेयुप जयपुर के उपाध्यक्ष प्रवीण जैन, मंत्री अभिषेक भंसाली, सहमंत्री कपिल कोठारी, कोषाध्यक्ष मोहित गधैया व संगठन मंत्री श्रीकांत बोरड़ साहित अन्य गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन रजत संचेती के द्वारा किया गया। सौरभ जैन ने बच्चों के साथ ज्ञानवर्धक संवाद किया। कार्यक्रम की कुशल संयोजना में संयोजक रिषभ बैद, कार्यसमिति सदस्य शरद बरड़िया, प्रवीण बोथरा एवं किशोर मंडल के सदस्यों का श्रम उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम के प्रायोजक भंवरलालजी, अभिषेकजी, मनीषजी गोठी परिवार रहा।

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स