Jain Terapanth News Official Website

अहिंसा दिवस का आयोजन : गाजियाबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में अणुव्रत समिति, गाजियाबाद में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का दूसरा दिन अहिंसा दिवस के रूप में निपुण सैफरॉन वैली के क्लब हाउस में बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। अणुविभा की संगठन मंत्री और अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. कुसुम जी लुनिया, गाजियाबाद सभा के अध्यक्ष श्रीमान सुशीलजी सिपानी, संगठन मंत्री श्रीमान अशोक जी संचेती, ज्ञानशाला के पूर्व प्रभारी श्रीमान अशोक जी बैद, सांई संस्था परिवार से अरुण जी प्राशर (गायक), संजय जी भटनागर, डॉ. नरेश जी यादव, निपुण सोसाइटी के कई गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत सोसाइटी की बहनों द्वारा अणुव्रत गीत से हुईं। उसके बाद अध्यक्षा श्रीमती कुसुम जी सुराना ने सभी गणमान्य लोगों का स्वागत करते हुए अहिंसा दिवस पर अपने विचार रखे। उद्बोधन सप्ताह की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ कुसुम जी लूनिया ने अहिंसा दिवस पर अहिंसा की महता को बताया और गुरुदेव तुलसी ने जो अमूल्य अवदान अणुव्रत दिया है, उसे अपना कर हिंसा की नकारात्मकता को छोड़ कर अहिंसा से अपने जीवन को उत्कृष्ट बनाने की प्रेरणा दी। गांधीजी ने किस प्रकार अपने जीवन में अहिंसा को अपनाकर उत्कृष्ट जीवन जिया। तो आज विश्व विख्यात हो गए। हम भी अहिंसा द्वारा अपने और अपने समाज को स्वस्थ बनाए। इसी संदर्भ में उन्होंने हिंसा से बचने के लिए बच्चों को दो संकल्प भी करवाय।
सभी विशिष्ट व्यक्तियों ने अहिंसा का महत्व और जीवन में अहिंसा की उपयोगिता पर विचार रखे।
पूर्व ज्ञानशाला प्रभारी श्रीमान अशोक जी बैद ने अहिंसा परमो धर्म विषय पर प्रकाश डाला। साथ ही बच्चों को 5 संकल्प करवाये। जिससे बच्चे बड़े उत्साह और जोश के साथ स्वीकार किये। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण सोसाइटी के बच्चों द्वारा की गई अहिंसा पर 2 नाटक की रोचक मनमोहक प्रस्तुति थी। छोटे छोटे बच्चों द्वारा किये गये दोनों नाटकों से दर्शक भावविभोर हो उठे। नाटक के लिए बच्चों को तैयार करवाने का श्रम श्रीमती ममता जी और उर्वशी जी ने किया, सभी को बहुत बहुत साधुवाद। मधुर गायक अरुण जी प्राशर जी द्वारा इतनी शक्ति हमें देना दाता गाने की बहुत सुंदर प्रस्तुति रहीं।
कार्यक्रम का सफल संचालन हमेशा की तरह ही श्रीमान शरद वार्ष्णेय जी द्वारा संचालित किया गया।
आज के कार्यक्रम के संयोजक श्रीमान वीरेंद्र जी जैन के श्रम से कार्यक्रम सफलतम रहा। निपुण एक ऊर्जावान भूमि है। यहाँ के लोगो में उत्साह हैं। काम करने की ललक है, निपुण के लोगो की भी अच्छी उपस्थित रहीं। जिससे सभी को गौरव की अनुभूति हुई।
कार्यक्रम में कई नये सदस्य भी बने। सभी बच्चों को सर्टिफिकेट, और पेंसिल बॉक्स देकर पुरस्कृत किया गया। सभी मेहमानों का अणुव्रत पटका से स्वागत किया। अच्छी उपस्थिति के साथ कार्यक्रम सफल रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स