अणुव्रत समिति द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तीसरे दिन आज तेरापंथ भवन में अणुव्रत प्रेरणा दिवस मनाया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुनि श्री देवेंद्र कुमार ने कहा कि आचार्य तुलसी द्वारा प्रदत अणुव्रत की आचार संहिता अपनाने से विश्व शांति संभव हो सकती है ! उन्होंने कहा कि अणुव्रत में सभी युगीन समस्याओं का समाधान निहित है।
तपो मूर्ति मनी पृथ्वीराज स्वामी ने कहा कि सामान्य आदमी भी अणुवर्ती बन सकता है। उन्होंने कहा कि अणुव्रत के छोटे-छोटे नियम बड़ा क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अणुव्रत से व्यक्ति सुधार और व्यक्ति से समाज तथा समाज से राष्ट्र का सुधार हो सकता है ! अणुव्रत समिति के संरक्षक सुरेंद्र जैन एडवोकेट ने कहा कि आचार्य तुलसी की देन अणुव्रत के माध्यम से लाखों लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है ! अणुव्रत समिति के अध्यक्ष रमेश बंसल ने आज महाराजा अग्रसेन जयंती और नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए अणुव्रत की व्याख्या की उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में अणुव्रत पहले से भी अधिक प्रासंगिक हो गया है !अणुव्रत अनुशास्ता के इंगित अनुसार देश भर में हजारों कार्यकर्ता करोड़ों लोगों तक अणुव्रत का संदेश पहुंचा रहे हैं ! आज अणुव्रत की गूंज गरीब की झोपड़ी से लेकर राष्ट्रपति भवन और यहां तक की संयुक्त राष्ट्र संघ में भी अणुव्रत के स्वर गुंजित हो रहे हैं।
इस अवसर पर टेकचंद जैन, विकास जैन, मानिकचंद नाहटा, विजया नाहटा, नवीन नाहटा, शुभम जैन और विजय शर्मा सहित अनेक अणुव्रत कार्यकर्ता उपस्थित थे।
और भी
कैंसर जागरूकता अभियान : जलगाँव
January 2, 2025
रक्तदान शिविर का आयोजन : कांदिवली
January 2, 2025
जैन संस्कार विधि से विवाह संस्कार : साउथ कोलकाता
January 2, 2025