Jain Terapanth News Official Website

‘पहले तोलो फिर बोलो’ कार्यशाला का आयोजन : विजयनगर-बैंगलोर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

विजयनगर-बेंगलुरु, महिला मंडल द्वारा स्कूल ‘पहले तोलो फिर बोलो’ कार्यशाला का आयोजन अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल, विजयनगर द्वारा समृद्ध राष्ट्र योजना के तहत बच्चों में सद्-संस्कारों के सिंचन हेतु संस्कारशाला के अंतर्गत ‘पहले तोलो फिर बोलो’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन मालगला स्थित गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में 30 सितम्बर को किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया। सहमंत्री ललिता डागा ने सभी का स्वागत करते हुए बच्चों को मेडिटेशन एवं यौगिक क्रियाएं करवायी। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता एवं ट्रेनर पिंकी टेबा ने अपनी प्रस्तुति देते हुए कहा कि शब्द हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। वाणी के अच्छे प्रयोग से हम अपने किसी भी कार्य को अच्छी तरह पूरा कर पाते हैं। हमें हमेशा मीठा और सोच समझकर बोलना चाहिए। जिसकी वाणी अच्छी होती है उसका सभी लोग सम्मान करते हैं। जो व्यक्ति बिना सोचे बिना तोल बोलता है वह जीवन में आगे नहीं बढ़ सकता जिसे उन्होंने उदाहरण के द्वारा समझाते हुए कहा कि इसीलिए कहते हैं पहले तो लो फिर बोलो।
कार्यक्रम में प्रचार-प्रसार मंत्री सरिता छाजेड़, कार्यकारी सदस्य महिमा पटावारी, रक्षा मांडोत, पिंकी पोकरणा एवं लगभग 50 बच्चों एवं स्कूल के शिक्षकों की उपस्थिति रही। बच्चों को उपहार स्वरूप पेन दिए गए।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स