Jain Terapanth News Official Website

तप अभिनंदन समारोह का आयोजन : भुज

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

मुनि श्री अनंत कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन भुज में तप अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। इस वर्ष 2024 चातुर्मास में मासखमण करने वाले तीन तपस्वियों का तेरापंथी सभा, भुज द्वारा मोमेंटो – अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। तपस्वी के नाम है-1. श्रीमती धारा रितुल शाह 35 दिन, 2. महिमा वसंत महेता 31 दिन, 3. श्रीमती सुशीला सुरेश मेहता 30 दिन। इस तप अभिनंदन समारोह में अठाई (8) व उससे अधिक तपस्या करने वाले तपस्वियों का भी अभिनंदन किया गया। हितेश भाई मेहता 13 दिन भरत भाई खंडोर 13 ध्रंुमी किरण बाबरिया 11 दिन राजेश सेठ 11 दिन एवं आठ व नो तपस्या वाले 32 तपस्वी थे। मुनि श्री अनंत कुमार जी कि संसारपक्षीय मातुश्री कानु बहिन बाबु भाई संघवी ने 88 वर्ष कि आयु में 10 दिनों कि तपस्या सम्पन्न की।
मुनि श्री अनंत कुमार जी ने कहा कि मोक्ष के चार मार्ग में एक है तप। भारत के सभी धर्मों में तप को निर्विवाद साधना माना गया है। भुज क्षेत्र में विशेष रूप से युवा लोगों ने अपने को तपस्या में नियोजित किया है। तपस्या के साथ साथ जीवन में कषाय मंदता की साधना का विकास भी होता रहें तो जीवन शीघ्र पवित्र व निर्मल बन सकता है। सभी की तपस्या के प्रति मंगलकामना। मुनि श्री विपुल कुमार ने गीत के माध्यम से तपस्वियों के तप का अनुमोदना किया। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष वाडीलाल जी मेहता तेयुप अध्यक्ष महेश भाई गांधी महिला मंडल अध्यक्ष अमिता महेता अणुव्रत समिति के मंत्री महेश भाई मेहता सभी ने अपनी अपनी संस्था कि और से तपस्वियों का अभिनंदन किया कार्यक्रम का संचालन आशीष भाई बाबरिया ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स