अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के 60 साल बेमिसाल की ऐतिहासिक यात्रा का जश्न मनाते हुए, तेरापंथ युवक परिषद्, उधना द्वारा पांडेसरा विस्तार में एक मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। इस जीवनदायिनी पहल में 30 यूनिट ब्लड का संग्रहण हुआ।
हमें गर्व है कि इस अवसर पर हमारे साथ पूर्व विधायक विवेक भाई पटेल, पूर्व कॉरपोरेटर डी.एम. वानखेडे, बीजेपी सूरत महानगर संयोजक वीरेंद्र प्रताप सिंह, और पांडेसरा पुलिस स्टेशन के पीएसआई अजीत सिंह बारिया जी उपस्थित थे। उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गौरवशाली बना दिया।
एडवोकेट धीरज जी आंचलिया ने इस कैंप को अपने ऑफिस के वहाँ आयोजित करने की स्वीकृति देकर न सिर्फ अपना स्थान, बल्कि अपना समय और पूरा सहयोग भी प्रदान किया।
एमबीडीडी उधना प्रभारी राकेश जी डांगी और सह-प्रभारी मनोज जी डांगा ने पूरे आयोजन को सफल बनाया। उधना परिषद् की पूरी टीम की मेहनत और समर्पण ने इसे एक यादगार क्षण बना दिया। आओ, हम सब मिलकर इस जज़्बे को सलाम करें और आगे भी ऐसे नेक कार्यों में अपना योगदान दें।
