Jain Terapanth News Official Website

About Us

संचार क्रांति के इस दौर में व्यापक सम्पर्क और व्यापक प्रचार-प्रसार का सुगम साधन है – सोशल मीडिया । अभातेयुप के अन्तर्गत ‘जैन तेरापंथ न्यूज JTN’ तेरापंथ धर्मसंघ के समाचारों के सोशल मीडिया के माध्यम से सम्प्रेषण का एक सशक्त उपक्रम है । इसके माध्यम से पूज्यप्रवर के प्रवचनों, तेरापंथ धर्मसंघ के संघीय कार्यक्रमों एवं केंद्रीय संघीय संस्थाओं के कार्यक्रमों एवं आयामों का त्वरित गति से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाता है । “पूज्य गुरुदेव के शब्दों में – अभातेयुप जेटीएन तेरापंथ धर्मसंघ का अधिकृत एवं विश्वस्त सोशल मीडिया नेटवर्क है ।”

 JTN के अन्तर्गत देश-विदेश में तेरापंथी क्षेत्रों से संघीय समाचारों के संकलन एवं प्रेषण हेतु प्रतिनिधि अपनी सेवाएं दे रहे हैं । प्रतिनिधियों द्वारा समाचार अभातेयुप के इस आयाम के कंट्रोल रूम तक प्रेषित किए जाते हैं । कंट्रोल रूम द्वारा उनकी विश्वसनीयता और प्रामाणिकता की जांच करते हुए सूचनाएं एवं समाचार जारी किए जाते हैं । इस आयाम से अभातेयुप के सभी आयामों एवं योजनाओं को काफी अच्छी गति प्राप्त हो रही है और समाज का उत्साह भी परिलक्षित हो रहा है।

अभातेयुप JTN में समाचार प्रेषण हेतु jtnmain@gmail.com पर ईमेल द्वारा भेजें । व्यक्तिगत या ग्रुप में Whatsapp द्वारा समाचार प्रेषित नहीं करें ।

समाचार संघ/संगठनों से सम्बन्धित, व्यापक स्तर पर प्रेषित करने योग्य हों । संघ एवं संघपति की प्रभावना करने वाले हों ।

दैनिक अथवा छोटे स्तर के आयोजनों अथवा व्यक्तिगत स्वरुप के समाचार यथासंभव नहीं भेजें ।

किसी भी समाचार के प्रसारित होने का अंतिम निर्णय संपादक मंडल का रहेगा।

समाचार 150 से 400 शब्दों के बीच हो । समाचार हिंदी में व्यवस्थित टाईप किये गये हो ।

समाचार के साथ भेजी जाने वाली फोटो 1MB से अधिक न हो । फोटो का कोलार्ज बनाकर न भेजें और न ही फोटो पर कुछ लिखा हुआ हो ।

समाचार भेजने के पश्चात समाचार लगवाने हेतु फोन अथवा मैसेज ना करें ।

अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज के सोशल मीडिया चैनल को लाइक एवं फॉलो करें ।

www.facebook.com/jainterapanthnews1/

Youtube : @JainTerapanthNews

Instagram : jainterapanthnews

प्रधान संपादक : रमेश डागाचेन्नई 

कार्यकारी संपादक : पवन फुलफगर – सूरत

सह सम्पादक : अमित कांकरिया – पिंपरी चिंचवड़ 

तेजराज चोपड़ा – हिरियूर