Jain Terapanth News Official Website

टीपीएफ द्वारा नेक्स्टजेन साइक्लोथॉन 3 का आयोजन : नागपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, नागपुर द्वारा नेक्स्टजेन सायक्लोथॉन 3 का आयोजन दिनांक 2 मार्च, 2025 को तेरापंथ भवन, नागपुर से शुरू करके करीब 6 किलोमीटर साइक्लोथॉन की शुरुआत फ्लैग ऑफ के साथ की गई। कुल 30 प्रतिभागियों ने साइक्लोथॉन पूर्ण किया। साइक्लोथॉन के उद्घाटन के अवसर पर तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष श्री राहुल जी कोठारी, टीपीएफ पूर्व अध्यक्ष श्री प्रियांक जी जैन, टीपीएफ प्रथम उपाध्यक्षा शिवाली जी पुगलिया, टीपीएफ द्वितीय उपाध्यक्ष श्री नवीन जी सेठिया, टीपीएफ कोषाध्यक्ष श्री सौरभ जी दफ्तरी, टीपीएफ प्रथम सहमंत्री श्री नवीन जी बैद, टीपएफ द्वितीय सहमंत्री मधु जी डागा, तेरापंथ सभा सहमंत्री श्री विकास जी बुच्चा, श्री राजीव जी बैद, श्रीमती मधु जी पुगलिया, तेरापंथ युवक परिषद् अध्यक्ष श्री नितेश जी छाजेड, तेरापंथ युवक परिषद मंत्री श्री अंकुर जी बोरड, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की टीम एंव समाज के गणमान्य सदस्यों की उपस्तिथि रही। सभी प्रतिभागियों ने साइक्लोथॉन का आनंद उठाया। कार्यक्रम के स्पोन्सर श्री संदेश जी जैन प्रोमोटर प्रकाश प्लाईवुड के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। कार्यक्रम सहयोजक श्री नवीन जी बैद व श्री पवन जी बोथरा उनकी टीम के प्रयासों से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आभार ज्ञापन टीपीएफ मंत्री श्री विवेक पारख द्वारा किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स