दिनांक 26.02.2025 महाशिवरात्री के पावन अवसर पर गोरेगांव निवासी श्रीमान मनोहरजी चोरड़िया एवं तेयुप अध्यक्ष सुमीतजी चोरड़िया के नविन प्रतिष्ठान ‘सुरभि ज्वेलर्स’ संतोष नगर का उद्घाटन जैन संस्कार विधि से अभातेयुप परिवार से प्रवक्ता उपासक जैन संस्कारक श्री सुरेश जी ओस्तवाल व सहयोगी श्री अशोक जी चौधरी ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि-विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया। पारिवारिक जनों को मंगल भावना भेंट दिया गया। श्रीमान मनोहरजी चोरड़िया, तेयुप अध्यक्ष सुमित चोरड़िया एवं परिवार द्वारा संस्कारक एवं तेयुप परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक मंगलपाठ से हुआ। कार्यक्रम में तेयुप मंत्री श्री हितेश राठौड़ ने नवीन प्रतिष्ठान उद्घाटन पर शुभकामनाएं व्यक्त की एवं जैन संस्कार विधि से कार्यक्रम सम्पन्न करने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में तेयुप कोषाध्यक्ष महेश चपलोत, कार्यकारिणी सदस्य तरुण धाकड़ और जैन संस्कार प्रभारी गौतमजी ओस्तवाल पारिवारिक जन आदि एवं तेयुप, गोरेगांव पदाधिकारियों की विशेष सहभागिता रही।
