Jain Terapanth News Official Website

ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव का आयोजन : चेन्नई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, चेन्नई के तत्वावधान में दिनांक 2 मार्च, 2025 को ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव 2024 का कार्यक्रम The Royal Chitran (Chokhi Dhani) में मनाया गया।
लगभग 360 ज्ञानार्थी, 115 प्रशिक्षक एवं 15 से 20 कार्यकर्ता इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित थे। चेन्नई क्षेत्र की 25 ज्ञानशालाओं के हर एक क्षेत्र से 9 बसों एवं एक टेम्पो ट्रैवलर के द्वारा सभी प्रशिक्षकों एवं ज्ञानार्थियों को योजनाबद्ध तरीके से हमारे कार्यकर्ताओं के द्वारा पिकअप एवं ड्रॉप किया गया। ज्ञानशाला प्रभारी श्री राजेश सांड आए हुए सभा के पदाधिकारी, ज्ञानशाला प्रशिक्षक, ज्ञानार्थी एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि अपने समाज के बच्चे जितने धर्म से जुड़ेंगे उतने ही संस्कारी बनेंगे, जो बच्चे अभी भी ज्ञानशाला से वंचित हैं उन्हें अवश्य ज्ञानशाला के साथ जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। सभा के अध्यक्ष श्री अशोक खतंग आए हुए सभी प्रशिक्षक, ज्ञानार्थी, कार्यकर्ता एवं सम्मानित मंच को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा भव्य कार्यक्रम हर साल होना चाहिए। ज्ञानशाला प्रभारी श्री राजेश सांड को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। मंत्री श्री गजेंद्र खांटेड पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। सहमंत्री श्री मनोज डूंगरवाल, किलपॉक सभा के अध्यक्ष श्री अशोक परमार, किलपॉक सभा उपाध्यक्ष श्री धर्मीचंद छल्लानी, आंचलिक संयोजिका श्रीमती अनीता चोपड़ा, सह-संयोजिका श्रीमती कविता रायसोनी, ज्ञानशाला सह-प्रभारी श्री अनिल बोथरा, ज्ञानशाला पूर्व प्रभारी श्री कमलेश बाफना, श्री सुरेश तातेड, श्रीमती वसंता बाबेल, समस्त प्रशिक्षिकाएं, हमारे ज्ञानशालाओं के नन्हे-मुन्ने ज्ञानार्थी, ज्ञानशाला के कर्मठ कार्यकर्ता एवं संपूर्ण टीम के प्रति हार्दिक आभार। इन सभी के पूर्ण सहयोग से ऐसा भव्य कार्यक्रम को सफल एवं यादगार बनाने हेतु आप सभी का पुनः आभार एवं धन्यवाद।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स