Jain Terapanth News Official Website

आध्यात्मिक मिलन व स्वागत कार्यक्रम का आयोजन : कांकरिया मणिनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

सूरत से उग्र विहार कर 8 दिनों में कांकरिया-मणिनगर में पधारे शासनश्री साध्वीश्री सुषमा कुमारी जी, शासनश्री साध्वीश्री विमल प्रज्ञा जी, साध्वीश्री चित्र रेखा जी का आध्यात्मिक मिलन तेरापंथ भवन, कांकरिया में विराजित शासनश्री साध्वीश्री रामकुमारी आदि ठाणा-5 से हुआ एवं श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, कांकरिया द्वारा शासनश्री साध्वीश्री रामकुमारी जी आदि ठाणा-5 के सान्निध्य में साध्वीवृन्द का स्वागत का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की शुरुवात ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों द्वारा चौबीसी के मंगलाचरण से हुई। कांकरिया महिला प्रकोष्ठ द्वारा स्वागत गीतिका संज्ञान किया गया। सभा अध्यक्ष श्री चंपालाल जी गांधी ने स्वागत वक्तव्य दिया। साध्वीवृंद द्वारा सामूहिक स्वागत गीतिका संज्ञान किया गया।
शासनश्री साध्वीश्री सुषमा कुमारी जी, शासनश्री साध्वीश्री विमल प्रज्ञा जी, साध्वीश्री आत्म प्रभा जी ने प्रेरणा उद्बोधन दिया। कांकरिया महिला प्रकोष्ठ, ज्ञानशाला से मंजू जी दुगड़ ने भाव व्यक्त किए। साध्वीवृंद के रास्ते की 3 दिनों से लगातार सेवा कांकरिया क्षेत्र के श्रावक व श्राविकाओं द्वारा की जा रही थी। कार्यक्रम का संयोजन विशाखा दफ्तरी ने किया। आभार ज्ञापन समता लूनिया ने किया। कार्यक्रम में सभी श्रावकगण की अच्छी उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स