मुनिश्री विजयकुमारजी का स्वागत कार्यक्रम एवं मुनिश्री रणजीतकुमारजी का मंगल भावना का समारोह जैन विश्व भारती महाश्रमण विहार में आयोजित हुआ। नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा मंत्री राकेश जी कोचर, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष सुमित जी मोदी, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष शोभन जी कोठारी, अणुव्रत समिति, लाडनूं संरक्षक शांतिलाल जी बैद, जैन विश्व भारतीय संस्थान के कुलपति बछराज जी दुगड़ सभी ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। मुनिश्री कौशल कुमार जी, मुनिश्री मुदित कुमार जी ने अपने भावों की प्रस्तुति दीं
मुनिश्री विजयकुमारजी, मुनिश्री रणजीत कुमारजी, मुनिश्री जयकुमार जी ने प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। समारोह में संयोजन श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र जी खटेड़ ने किया। जैन विश्व भारती के पूर्व अध्यक्ष धर्मचंद जी लुंकड़ एवं जैन विश्व भारती के परामर्शक भागचंद जी बड़रिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी सभा-संस्था के पदाधिकारी गण, कार्यसमिति सदस्य, अन्य सदस्य, जैन विश्व भारती परिवार, श्रावक-श्राविका समाज उपस्थित रहे।
