तेरापंथ युवक परिषद, साउथ हावड़ा द्वारा फतेहपुर शेखावाटी निवासी, कोलकाता प्रवासी श्री माणक चंद जी बोहरा के सुपुत्र श्री रवि बोहरा का शुभ विवाह बोंगाईगांव निवासी श्री तरुण मजुमदार की सुपुत्री सुश्री काबेरी मजुमदार से जैन संस्कार विधि से सम्पादित हुआ। संस्कारक श्री पवन बैंगाणी, श्री बिरेंद्र बोहरा एवं श्री हितेंद्र बैद ने जैन मंत्रोच्चार के द्वारा कार्यक्रम को संपादित कराया एवं सभी को मंत्रों के अर्थ एवं महत्व को समझाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के संगान से हुआ। संस्कारकों द्वारा पारिवारिक जनों को मंगल भावना भेंट की गई। साउथ हावड़ा सभा के मंत्री श्री बसंत पटावरी ने नव दंपति को बधाइयां प्रेषित की एवं उपस्थित सभी को जैन संस्कार विधि को जीवन में अपनाने कि प्रेरणा दी। परिषद के सहमंत्री श्री सुनीत नाहटा ने नव दंपति को बधाइयां प्रेषित की।
जैन संस्कार विधि के संयोजक श्री अजीत दुगड़ ने जैन संस्कार विधि से विवाह संपन्न कराने के लिए दोनों परिवारों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। पारिवारिक जनों ने परिषद के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
