Jain Terapanth News Official Website

ज्ञानशाला के बच्चो की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन : सूरतगढ़

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

ज्ञानशाला प्रकोष्ठ द्वारा तेरापंथ भवन, सूरतगढ़ मे ज्ञानशाला के बच्चों के लिए एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता साध्वीश्री प्रज्ञावती जी व साध्वीश्री सुदर्शनाश्री जी के सान्निध्य मे हुई। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं द्वारा मंगलाचरण से हुई। साध्वीश्री सुदर्शनाश्री जी ने ज्ञानशाला की उपयोगिता बताते हुए कहा कि जैसे सोना खदान से निकलने के बाद तप के ही सोने का रूप लेता है, उसी प्रकार बच्चों में भी संस्कार ज्ञानशाला के माध्यम से मिलते हैं। आचार्य श्री तुलसी द्वारा बच्चों मे संस्कार निर्माण हेतु ज्ञानशाला का शुभारम्भ किया गया।
साध्वीश्री प्रज्ञावती जी ने ज्ञानशाला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जैसे बच्चों के लिए बोधिक, शारीरिक विकास हेतु अभिभावकगण अन्य क्लासेज में भेजते हैं, उसी प्रकार आध्यात्मिक ज्ञान हेतु व संस्कार निर्माण के लिए बच्चों को ज्ञानशाला में भेजना चाहिए। ज्ञानशाला की नियोजिका श्रीमती महक रांका ने बताया की 2023-24 व 2024-25 की परीक्षा मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान लाने वाले व परीक्षा पास करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण किये गए।
ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती सारिका रांका ने बताया कि कुछ दिन पहले ज्ञानशाला के बच्चों की ज्ञानकुंज चित्रकला प्रतियोगिता मे प्रथम वर्ग मे चेष्ठा नौलखा, दूसरे वर्ग मे भव्य नौलखा, तीसरे वर्ग में हर्षित नौलखा प्रथम रहे, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा निर्णायक मण्डल की श्रीमती नेहा बैद व श्रीमती प्रज्ञा नौलखा ने करते हुए बताया कि जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान जियांश बोथरा, द्वितीय स्थान चेष्ठा नौलखा व तृतीय स्थान दक्षिता गंग ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग मे प्रथम स्थान भाविक जैन, द्वितीय स्थान नव्या रांका व तृतीय स्थान सक्षम रांका ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण का संचालन मुख्य व्यवस्थापिका श्रीमती नीतू बैद ने किया। मंच संचालन कन्या मण्डल की स्नेहा चौराड़िया ने किया। कार्यक्रम के दौरान गत दिनों मर्यादा महोत्सव मे भेजने वाली महिला मण्डल, कन्या मण्डल व ज्ञानशाला के बच्चों का भी सम्मान तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मण्डल, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ कन्या मण्डल व तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सदस्यों ने भाग लिया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स