Jain Terapanth News Official Website

व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन : धुबड़ी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

मुनिश्री डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार जी व मुनिश्री पद्म कुमार जी के पावन सान्निध्य एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद्, धुबड़ी द्वारा व्यक्तित्व विकास कार्यशाला Happy & Healthy Life का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई। तेयुप, धुबड़ी के साथियों ने विजय गीत का संगान किया। तेयुप अध्यक्ष श्री बजरंग कुंडलिया ने मुनिश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सभी संभागियों का स्वागत किया।
मुनिश्री पद्म कुमार जी ने कार्यशाला में उपस्थित संभागियों को परिवार में सुखी रहने की महत्ता पर जोर दिया। मुनिश्री डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार जी ने कार्यशाला में आए संभागियों को विभिन्न विषयों के माध्यम से परिवार सुखी कैसे रहें उस पर जोर दिया। मुनिश्री ने यह भी बताया कि जो परिवार सुखी हैं वह अपने आप समृद्ध हो जाता हैं। उन्होंने अपने आपको स्वस्थ रखने पर भी विशेष जोर दिया। संभागियों का जिज्ञासा-समाधान भी मुनिश्री ने बड़े ही सुंदर ढंग से किया। धन्यवाद ज्ञापन तेयुप उपाध्यक्ष श्री अंकित मालू ने किया। इस कार्यशाला में कुल 96 संभागियों ने भाग लिया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स