गंगाशहर निवासी, बैंगलोर प्रवासी श्रीमती सरिता जी एवं श्रीमान जयराज जी डागा के सुपुत्र श्री अरिहंत जी एवं पुत्रवधू श्रीमती प्रिया जी डागा की सुपुत्री के नामकरण संस्कार का आयोजन जैन संस्कार विधि से तेरापंथ सभा भवन, विजयनगर में उनके पारिवारिक जनों की उपस्थिति में करवाया गया।
इस कार्यक्रम में परिषद से विकास जी बांठिया एवं धीरज जी भादानी ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि-विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया। कार्यक्रम की शुरुवात सामूहिक नमस्कार महामंत्र से हुई। नवजात शिशु को ग्रह एवं नक्षत्र के अनुसार नायरा नाम का सुझाव दिया गया। परिवारिक जनो ने नायरा नाम को ॐ अर्हम की ध्वनि से सहर्ष स्वीकार किया। संस्कारकों की प्रेरणा से अरिहंत जी एवं प्रिया जी डागा ने त्याग एवं आध्यात्मिक संकल्प ग्रहण किया। परिषद द्वारा डागा परिवार को मंगल भावना पत्रक एवं नामकरण पत्रक भेंट किया गया।
इस अवसर तेयुप, विजयनगर उपाध्यक्ष विकास जी बांठिया ने डागा परिवार एवं नायरा के प्रति मंगलकामना एवं शुभकामना संप्रेषित की एवं परिवार को जैन संस्कार विधि से कार्यक्रम करवाने के लिये साधुवाद दिया। डागा परिवार ने जैन संस्कार विधि की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं संस्कारकों के प्रति आभार व्यक्त किया। जैन संस्कार विधि संयोजक धीरज जी भादानी ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समापन संस्कारकों द्वारा मंगल पाठ से किया गया।
