अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद्, अमराईवाड़ी-ओढव द्वारा 2 रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 57 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। प्रातः नमस्कार महामंत्र से शुभारम्भ किया। दोनों शिविर में सभा, महिला मंडल, किशोर मंडल के साथ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में कार्य प्रारम्भ हुआ।
अमराईवाड़ी में संचालित शिवर में प्रथमा ब्लड बैंक से डॉक्टर किशोर महेश्वरी का भी आगमन हुआ। महिला मंडल द्वारा भी अनेकों युवतियों और महिलाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। इन शिविरों में जहां कई व्यक्तियों ने प्रथम बार रक्तदान किया, वहीं किसी ने कई बार रक्तदान किया।
दोनों शिविरों में सभा के वरिष्ठ पदाधिकारीओ ने कैंपों का दौरा किया एवं कार्यकर्ताओं को मोटिवेशन किया। तेयुप अध्यक्ष मुकेश सिंघवी ने सभी रक्तदाताओं, दानदाताओं, सहयोगी संस्था और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। मंत्री सुनील चिप्पड ने ब्लड बैंकों व डॉक्टर टीम, सरकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग के लिए साधुवाद दिया। कैंप के संयोजक दिलीप जी टोडरवाल, पिन्टूजी दुग्गड़ दीनेशजी टुकलिया ने टीम को बधाई देते हुए सभी के प्रति आभार ज्ञापन किया। कैंप के प्रायोजक मनोजजी, ललितजी चिप्पड़ परिवार को शॉल, माला से सम्मानित किया गया। समस्त टीम एवं श्रावक समाज का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
